सीतापुर-लॉकडाउन की अफवाह से उमडे़ लोग

महोली। शुक्रवार से बाजार बंदी के बाद सोमवार को कस्बे की बाजार खुली। कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 19 April 2021 11:30 PM
share Share

महोली। शुक्रवार से बाजार बंदी के बाद सोमवार को कस्बे की बाजार खुली। कोरोना के बढ़ते सक्रमण के बीच दुकानों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन जैसे ही यह अफवाह उड़ी कि यूपी के पांच शहरों में एक हफ्ते के लिए सम्पूर्ण लाकडाऊन लगाए जाने के निर्देश मिले हैं। इसी अफवाह के बाद अचानक दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने लगा। कस्बे में दोपहर बाद अचानक परचून से लेकर अन्य दुकानों पर लोगों का जमावड़ा बढ़ता चला गया। दैनिक दिनचर्या से जुडी आवश्यक चीजों की खरीददारी करते लोग देखे गए। वही अचानक बढ़ते ग्राहकों से दुकानदारों ने वस्तुओं में इजाफा कर ब्रिकी की गई। ग्राहको की मानें तो दाल, आटा, झोला, मटर, मैदा, तिलहन सहित अन्य चीजों में बढ़ोत्तरी कर बेचा गया। कस्बे के मनदीप का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को लेकर यूपी के पांच शहरों में बढ़ते कोरोना के सक्रमण के चलते जरूरी सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण लाकडाऊन किए जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने खरीदारी की है। उधर दोपहर बाद तम्बाकू, पान मसाला के दुकानदारों ने भी आवक न होने का हवाला देकर अभी से पान मसाला, हरसिंगार, कमलापसंद गुटखा स्टाक करना शुरू कर दिया है। लोगों की मानें तो थोक एवं फुटकर दुकानदार इसे ज्यादा मूल्यों पर बेच कर अच्छा मुनाफा कमाते हंै। आम जनमानस का यह मानना है कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार संजीदा नही है। लेकिन ज्यों ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही लाकडाऊन भी लगाए जाने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इसको लेकर लोग सतर्क है और जमकर खरीददारी कर रह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें