सीतापुर-अव्यवस्थाओं से जूझ रहा हुसैनपुर गांव
कुतुबनगर। गांवों में पानी, बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के लिए...
कुतुबनगर। गांवों में पानी, बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की पूरी फौज तैनात रहती है। लेकिन लोगों को इसका लाभ बिल्कुल नहीं मिलता। लोग सुविधाओं से वंचित हैं।
इलाके के हुसेनपुर गांव गंदगी व जलभराव की समस्या बनी हुई है। कूड़ा, गन्दगी तथा चोक नालियां यहां की पहचान बन गई हैं। गांव में जलभराव और मच्छरों की समस्या से लोग त्रस्त है। गंदगी व मच्छर बीमारियों के कारण बने हैं। नालियां चोक होने से गन्दा पानी रास्ते में भरा रहता है। लेकिन अधिकारी अंजान है। कस्बा निवासी अलधेश सिंह ने बताया कि घरों का कूड़ा लोग सड़कों पर डाल देते हैं। सफाई कर्मी के न आने से कूड़ा नहीं उठाया जाता है। कूड़ेदान भी नहीं रखे गए हैं। गांव की समस्याओं को अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। बीके का कहना हैं कि गांव में कुछ आरसीसी रोड ऐसी भी है जहां हमेशा जलभराव रहता है, जिससे आमजन को निकालने में काफी दिक्कतें होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।