सीतापुर-चुनावी रंजिश में मारपीट, फायरिंग भी हुई

महोली। इलाके के चवाबेगमपुर में जीते प्रधान और हारे प्रत्याशी के बीच वाद विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 18 May 2021 11:31 PM
share Share

महोली। इलाके के चवाबेगमपुर में जीते प्रधान और हारे प्रत्याशी के बीच वाद विवाद हुआ। लाठी-डंडे भी चले। बात बढ़ने पर दबंगों द्वारा कई राउंड फायर किए जाने की बात भी सामने आई। मंगलवार करीब आठ बजे रात पुलिस दलबल के साथ पहंुची। मौका पाकर दबंग भाग गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के चवाबेगमपुर में चुनावी रंजिश को लेकर जीते प्रधान राजरतन (पप्पू) और हारे प्रत्याशी राकेश कश्यप के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी। बताते हैं कि हारे प्रत्याशी राकेश गुट के उमा के पुत्र कालू को रास्ते में रोककर बातचीत हुई। घर पहुंचकर कालू ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसी को लेकर दोनो पक्षों में जमकर तकरार हुई। बात ज्यादा बढ़ने पर लाठी डंडे चले, जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी लगी। लोगों की मानें तो दोनों पक्षों में वर्चस्व कायम रखने को लेकर फायर भी हुई। जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पुलिस दलबल के साथ पहंुची तब तक दबंग मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने गावं वालों के बयान दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संजय पांडेय का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुआ है। जांच की जा रही है। फायर किए जाने सूचना गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें