सीतापुर-घर-घर जांचकर उपलब्ध कराई दवा की किट
लहरपुर। पांच दिवसीय घर-घर खोजे जा रहे संदिग्ध मरीजों के अभियान के तहत क्षेत्र...
लहरपुर। पांच दिवसीय घर-घर खोजे जा रहे संदिग्ध मरीजों के अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर घर जांच कर खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को दवाएं वितरित की गई। संभावित कोरोना संक्रमित लोगों को दवा की किट उपलब्ध करा कर घर में ही क्वारंटाइन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 165 टीमें क्षेत्र के ग्रामों में घर घर जाकर संभावित कोरोना मरीजों की जांच कर उन्हें दवा की किट उपलब्ध करा रही हैं जिससे ग्रामीण अंचलों में कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।