सीतापुर:खंगाले गए वाहन, कई से सवाल जवाब
हरगांव। कस्बे व उसके आस पास रविवार को पुलिस अलर्ट मोड पर रही। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तलाशी अभियान भी चलाया गया। चौपहिया व दोपहिया वाहन रोककर सवाल जवाब भी किए गए। रविवार शाम से शुरू हुआ अभियान देर...
हरगांव। कस्बे व उसके आस पास रविवार को पुलिस अलर्ट मोड पर रही। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तलाशी अभियान भी चलाया गया। चौपहिया व दोपहिया वाहन रोककर सवाल जवाब भी किए गए। रविवार शाम से शुरू हुआ अभियान देर रात तक चलता रहा। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के आदेश पर रविवार शाम क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य चौराहे, लहरपुर रोड, लखीमपुर बार्डर, मुदरासन, झरेखापुर चौकी पर वृहद स्तर पर वाहन चेकिंग व संदिग्धों की तलाशी का अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहनों व चारपहिया वाहनों को रोककर पूछताछ की गई तथा संदिग्धों की तलाशी भी ली गई। इस दौरान बगैर मास्क लगाए लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र सिंह नागर ने बताया अपराधियों की धरपकड़ व लाकडाउन का पालन कराने के लिए वाहनों की रूटीन जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।