सीतापुर-नहर में नहीं आया पानी, सूख रही फसलें

मानपुर। इलाके के शारदा सहायक ब्रांच से घाटमपुर गांव के पास जो माइनर निकला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 21 April 2021 09:50 PM
share Share

मानपुर। इलाके के शारदा सहायक ब्रांच से घाटमपुर गांव के पास जो माइनर निकला है, उससे घाटमपुर, मुंडेरी, नसीरपुर, बेरिहा, बेलही, चक्कर पुरवा, बेलवा बहादुरपुर, धनीपुरवा, नयागांव सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण अपनी फसलों की प्यास बुझाते हैं लेकिन इस समय पानी न होने से गन्ना और मेंथा की फसल सूख रही है।

नसीरपुर निवासी निवर्तमान प्रधान शत्रोहन लाल यादव ने बताया कि नहर में पानी नहीं है, जिससे गन्ने की फसल सूख रही है। रामनगर निवासी लल्ला ने बताया कि खेतों में गेहूं कटने के बाद सिंचाई कर गन्ने की बुवाई करनी थी लेकिन पानी के अभाव में गन्ने की बुवाई पिछड़ रही है। पड़रिया निवासी बबलू ने बताया कि उनकी मेंथा की फसल पानी के बगैर सूख रही है। वहीं प्रदीप यादव ने कहा मैंने गन्ना काफी पहले बोया था। पानी न आने से मेरा गन्ना सूख रहा है। इस बाबत जेई नारायण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही नहर में पानी आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें