सीतापुर-16 पौव्वा देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
Sitapur News - महमूदाबाद। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 16 पौव्वा देशी...
महमूदाबाद। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 16 पौव्वा देशी शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह एसआई मोहित कनौजिया, एचसीपी सुशील यादव, नरेंद्र बहादुर के साथ शेखवापुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार को पुलिस ने रोक लिया। तलाशी लेने पर कार में 16 पौव्वा देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में में पकडे़ गए युवकों ने अपने नाम अजीत कुमार पुत्र खुशीराम व राजाराम पुत्र रामासरे निवासी पहाड़ापुर कोतवाली महमूदाबाद बताए। पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाई जा रही देशी शराब को बरामद करते हुए 60 आबकारी अधिनियम के तहत दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।