सीतापुर-सूर्यकुंड मंदिर पर पसरा रहा सन्नाटा
लहरपुर। प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर पर हर अमावस्या पर लगने वाले मेले एवं भगवान के...
लहरपुर। प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर पर हर अमावस्या पर लगने वाले मेले एवं भगवान के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं पर कोरोना संक्रमण ने ग्रहण लगा दिया। अमावस्या के पावन पर्व पर मंदिर परिसर पर न तो श्रद्धालु आए और न ही मेला लगाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में तैनात पुलिस के जवानों ने कोरोना प्रोटोकाल का हवाला देते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना की इजाजत नहीं दी। ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में अमावस के पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान कर अपने आराध्य देव भगवान शिव शंकर के दर्शन कर कामना करते थे। इसके बाद विशाल मेले में जमकर खरीदारी करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।