चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे घायल
Sitapur News - मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर सीतापुर, संवाददाता। सन्दना थाना

मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर सीतापुर, संवाददाता। सन्दना थाना क्षेत्र में सिधौली मिश्रिख मार्ग पर डेंगरा गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे घायल हो गए।
थाना संदना के किसनापुर गांव के रहने वाले दिनेश और उनकी 50 वर्षीय मां गीता देवी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। डेंगरा गांव के पास चार पहिया वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से घायलों को पहले निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसके बाद सिधौली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर गीता देवी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक चालक दिनेश को भी चोटें आई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।