बाइकों में आमने-सामने टक्कर, दो की मौत,एक गंभीर
Sitapur News - सीतापुर में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान नीरज और बच्चन सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। यह घटना संदना थाना क्षेत्र में हुई थी, जब अज्ञात...
सीतापुर, संवाददाता। दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो लोगों ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। संदना थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर बच्चन सिंह 70 पुत्र सरपंच व नीरज 45 पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी अनोगी गढ़ी की मोटरसाइकिल को अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने भारत पेट्रोल पम्प रालामऊ के सामने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में नीरज व बच्चन सिंह समेत अज्ञात मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा सन्दना पुलिस को दी गयी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी से परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने नीरज व बच्चन को निजी वाहन से निजी अस्पताल लखनऊ ले जाया गया। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार घायल व्यक्ति को सीएचसी गोंदलामऊ में पुलिस ने भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने अज्ञात घायल को लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ इलाज के दौरान बच्चन सिंह 70 व नीरज 45 ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अज्ञात मोटर साइकिल सवार की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। परिवारीजन बताते है कि नीरज व बच्चन सिंह रालामऊ स्थित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए मुड़े थे कि लखनऊ की तरफ से आ रही अज्ञात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। थाना प्रभारी चंद्रभान यादव ने बताया कि एक घायल को इलाज करने हेतु सीएचसी गोंदलामऊ भेजा गया है। अन्य दो को परिजन निजी अस्पताल लेकर गए है। इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई है। मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।