बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को करें प्रेरित
Sitapur News - कमलापुर के कंपोजिट विद्यालय सरैया अकबरपुर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ एवं नामांकन उत्सव समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं। खंड...

कमलापुर। विकासखंड कसमंडा के कंपोजिट विद्यालय सरैया अकबरपुर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ एवं नामांकन उत्सव समारोह का मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि नौनिहाल बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। बच्चों को सही दिशा देने का फर्ज आप सभी शिक्षकों व हम सबका है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने कहा कि विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाएं और उन्हें सभी बच्चों के नामांकन और स्कूल यूनिफॉर्म में नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। समारोह में एआरपी हिमांशु शुक्ला, मनोज कुमार, नीलम वर्मा, प्रभात दीक्षित, आशुतोष अवस्थी, अध्यापक अजीत सिंह, आदर्श पांडेय सहित विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।