सपाइयों ने नहर कटान पीड़ितों की ली सुधि, बांटी राहत सामग्री
Sitapur News - बिसवां के रूसहन पुल के पास शारदा सहायक नहर पटरी कटने से प्रभावित 50 गांवों के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी ने राहत सामग्री वितरित की। दिग्विजय सिंह देव ने सहयोगियों के साथ गुरूवार को राहत शिविरों में...
सीतापुर/बिसवां, संवाददाता। बिसवां के रूसहन पुल के पास शारदा सहायक नहर पटरी कटने से प्रभावित हुए 50 गांवों के पीड़ितों की समाजवादी पार्टी ने सुधि ली। समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने अपने सहयोगी छात्र सभा जिलाध्यक्ष सदीप कश्यप के संग गुरूवार को राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों को सामग्री वितरित की। दिग्विजय सिंह देव सपा कार्यकर्ताओं के साथ पीडित परिवारों के पास पहुंचे। उन्हें राहत सामग्री का देकर सरकार से मुआवजा दिलाने के लिये लड़ाई लड़ने का अश्र्वासन दिया। यहां पर लगभग 250 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण सपाइयों ने बांटीं। इस मौके पर छात्रसभा के जिलाध्यक्ष सदीप कश्यप, बिसवां विधानसभा के अध्यक्ष सुनील यादव,सपा जिलाउपाध्यक्ष राजन मिश्रा,समाजवादी छात्र सभा के जिलाउपाध्यक्ष रिंकल जोशी, मो. माझ, सानू मालिक,शालू नेता रुसहन ग्राम सभा के प्रधान,राजा,शिवा कश्यप,सुनील निषाद,आभाष यादव,रवि कश्यप,लवकुश यादव,राकेश वर्मा आदि ने कटान पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित किया। सपा नेता सदीप कश्यप ने बताया कि कटान पीडिंतों की समस्याओं को सरकार गम्भीरता से नहीं ले रहा है और न ही राहत के लिये कोई ठोस कदम उठा रही है। समाजवादी पार्टी पीडितों के साथ साथ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।