Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsRobbery in Mahatapurwa Thieves Steal Over 1 25 Lakh from Sevta Village

नकदी और जेवरात चोरी

Sitapur News - रेउसा थाना क्षेत्र के महतौपुरवा गांव में चोरों ने 1.25 लाख रुपये का माल चुराया। गृहस्वामी अहिबरन यादव अपने थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई करने गए थे, तभी चोर छत के रास्ते से कमरे में घुसकर 30 हजार रुपये नकद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 3 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
नकदी और जेवरात चोरी

रेउसा, संवाददाता। थाना रेउसा क्षेत्र के महतौपुरवा मजरा सेवता गांव में चोरों ने करीब सवा लाख का माल पार कर दिया। गांव के निवासी अहिबरन यादव शुक्रवार की रात अपने थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई करने भिठना गांव गए थे। घात लगाए बैठे चोरों ने छत के रास्ते से आकर कमरे में रखे बक्शे से 30 हजार रूपये नकदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। सुबह जब जागे और कमरे में गये तो देखा की बक्सा गायब है। गृहस्वामी ने जिसकी सूचना थाना रेउसा मे दिया है। गृह स्वामी के अनुसार सवा लाख की चोरी हुई है। रेउसा थाना अध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने बताया है तहरीर मिली है जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें