Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरRising Prices of Oil and Spices in Sitapur Retail Rates Soar

आसमान पर तेल मसालों के दाम,कीमतों पर नही लगाम

सीतापुर में तेल और मसालों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। पिछले छह महीने में मसालों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। फुटकर विक्रेता दस से बीस रुपये की तेजी से खरीद रहे हैं, जिससे ग्राहकों को महंगाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 13 Aug 2024 05:26 PM
share Share

सीतापुर, संवाददाता। सब्जियों के संग तेल-मसालों के दामों में भी उछाल दिखा। पिछले छह महीने की तुलना में इस बार कई गुना वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। मसालों की आवक में सूखे मिर्च और हल्दी, धनिया का स्टाक मसाला मंड़ी में लगा है। फुटकर मसाला विक्रेता दस से बीस रुपये तेजी के साथ थोक व्यापारियों से ले रहे है। ऐसे में महंगाई के दौर में ग्राहकों की अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही हैं। महंगाई की मार सभी झेल रहे। आसमान पर तेल मसालों के दाम पहुंच रहे कीमतों पर कोई लगाम नहीं लग रही है। सामान्य मसालों के साथ अहम मसालों की कीमते छह महीने कई गुना बढ़ गई है। ग्राहकों के साथ व्यापारी भी हैरान है। फुटकर रेट में तीस रूपए तक प्रतिकिलो भाव बढ़ती से चल रहे है। खुले शुद्ध सरसों तेल के रेट ने भी पैक्ड ब्रांड तेलों के दाम कुछ मंहगे कर रखे है। रसोई में तेल-मसालों की उपलब्धता सीमित मात्रा में रहने से गृहणियों को अपना स्टाक मेंनटेन करने में दुश्वारी आ रही है। एक महीने की एडवांस व्यवस्था की कटौती कर रही महिलाएं तेल-मसालों के लगातार बढ़ रहे दामों से परेशान है। श्याम बाजार के किराना व्यापारी विवेक मोदी बताते है,तेल-मसाला हर हफ्ते बदलते दामों के साथ बिक रहा है।हालांकि जुलाई के आखिर में कुछ हल्के रहे,लेकिन इस महिने फिर बढ़ गए। मंहगाई का दौर चल रहा। पहाड़ी और दक्षिण भारत से मसालों की आवक ही मंहगी पड़ रही,तो यहां के रेट बढ़े ही चल रहे है।

बाजार में तेल-मसालों के फुटकर भाव रूपये/प्रति किलो में

सरसों का तेल-130-135

डालडा-120

रिफांइड-115

पामआयल-90-105

जीरा-450

मेथी-120

सूखामिर्च-260

कालीमिर्च-880

आजवाइन-440

छोटी इलाइची-3000

लौंग-1200

बड़ी इलाइची-2200

हींग-1300

जायफल-700

दालचीनी-600

सूखीधनिया-100

हल्दी-190

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें