जिम्मेदारों की टूटी नींद, लॉक की गई आईडी
महोली। केन्द्र प्रभारी ने नियमों को दरनिकार कर आवंटित स्थान से पांच किलोमीटर दूर...
महोली। केन्द्र प्रभारी ने नियमों को दरनिकार कर आवंटित स्थान से पांच किलोमीटर दूर गेहंू क्रय केंद्र संचालित किया था। इसको लेकर ‘हिन्दुस्तान ने बीते सोमवार को खबर प्रकाशन कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। एसडीएम की सख्ती के बाद नोडल अफसर ने मंगलवार को जांच की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रबंधक ने गेहंू क्रय केन्द्र की आईडी बन्द कर दी। जिला प्रबंधक पीसीएफ का कहना है कि पत्र जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही गेहंू क्रय केन्द्र निरस्त कर दिया जाएगा।
सोमवार के अंक में हिन्दुस्तान ने ‘आवंटित केन्द्र से पांच किलोमीटर दूर हो रही खरीद शीर्षक से खबर का प्रकाशन कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके बाद एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने नोडल अफसर मनोरंजन चौबे को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए। मंगलवार को नोडल अफसर ने मौके पर जाकर जांच की। बताते चलें कि गेहंू क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति गुरुसंडा के लिए आवंटित था। लेकिन केन्द्र प्रभारी और सचिव की मनमानी के चलते केन्द्र आवंटित स्थान से पांच किलोमीटर दूर संचालित था जिसको लेकर डीप्टी आरएमओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो हिन्दुस्तान ने खबर का प्रकाशन कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
कोट--
गेहंू क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति गुरुसंडा केन्द्र प्रभारी द्वारा नियमों का पालन न करने पर आईडी बन्द कर दी गई है। आईडी बन्द होने के बाद खरीद कर पाना संभव नहीं है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया है। शीघ्र ही ठोस कार्रवाई होगी।
-अतुल कुमार चौधरी, जिला प्रबंधक पीसीएफ
कोट---
एसडीएम के निर्देश पर मौके पर जाकर जांच की गई है। गेहंू खरीद में तमाम खामिया मिली है। जांच आख्या कार्रवाई के लिए एसडीएम कार्यालय को शीघ्र ही प्रेषित कर दी जाएगी।
-मनोरंजन चौबे, नोडल अफसर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।