Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsResidents Demand Urgent Repairs for Dilapidated Mahmudabad-Reusa Road

लोगों को घूमकर जाना पड़ रहा है दूसरी अधिक तय कर रहे

Sitapur News - महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर जियारी पुरवा के पास चार किलोमीटर लंबा मार्ग जर्जर और गड्ढों से भरा हुआ है। राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग की मरम्मत की मांग की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 9 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद। महमूदाबाद-रेउसा मार्ग से बाबाकुटी के आगे जियारी पुरवा के सामने से रुदाइन जाने वाला करीब चार किलोमीटर लंबा मार्ग अत्यंत जर्जर व गड्ढा युक्त है, जिससे निकलने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जियारी पुरवा निवासी गजराज ने बताया कि अगर हाईवे से सेमरी होकर चांदपुर बाजार जाना हो तो जोगों को करीब छह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।यदि गांव के सामने होते हुए चांदपुर जाना हो तो या दूरी काफी कम हो जाती है। रुदायन निवासी बैजनाथ व कैलाश बताते हैं कि उक्त मार्ग से निकलने वाले लोगों को मार्ग अत्यंत जर्जर होने के चलते काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शासन प्रशासन से उक्त मार्ग को दुरुस्त करने की मांग भी की गई किंतु नतीजा शून्य रहा। यहीं के निवासी रामू ,राम प्रताप, छैल बिहारी, महेश, गया प्रसाद, सूरज लाल ने बताया कि मार्ग अत्यंत जर्जर होने के चलते कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। कहीं-कहीं तो लंबी दूरी तक मार्ग पर डामर का नाम निशान भी नहीं दिखाई देता। ऐसे में इस मार्ग से गुजरना बहुत मुश्किल काम है। ग्रामीणों ने उपेक्षित व जर्जर प्रधान मार्ग की तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग शासन व प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें