Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsRelief from Traffic Congestion Encroachment Removal in Sidhauli

सिधौली नगर में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान

Sitapur News - जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सिधौली में नगर पंचायत द्वारा तहसील मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अध्यक्ष गंगाराम राजपूत के नेतृत्व में दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गए सामान हटाए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 20 Nov 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात सिधौली, संवाददाता। कस्बे के तहसील मार्ग से नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत के नेतृत्व में तहसील मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गए समान,तख्त व टीन हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गंगाराम राजपूत ने कहा कि मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण एक ओर जहां दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीं बाजार आने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में व्यापारी चाहते हैं कि अधिकांश संख्या में लोग आएं तो इसके लिए मार्ग का अतिक्रमण मुक्त होना आवश्यक है। व्यापारियों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी परन्तु अपनी दुकानों के आगे किसी को पुनः अतिक्रमण न करने दें। कस्बे के लेखपाल अविनाश मिश्र,नगर पंचायत लिपिक बीनू बू,प्रशांत कुमार व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें