शिविर में दिव्यांगों के कृत्रिम उपकरणों ली नाप
Sitapur News - सिधौली में आयोजित शिविर में 330 दिव्यांग विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया। इसमें मानसिक मंदित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित और चलन बाधित बच्चों को कृत्रिम उपकरणों का मापन किया गया। पंजीकृत बच्चों को...
सिधौली, संवादददाता। कस्बा स्थित जिला पंचायत अतिथि गृह में आयोजित शिविर में दिव्यांग विद्यार्थियों के कृत्रिम उपकरणों की जांच कर उनका पंजीयन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए आयोजित शिविर में सिधौली,कसमंडा, पहला, महमूदाबाद, बिसवां, गोंदलामऊ, मछरेहटा, मिश्रिख ब्लाक क्षेत्र के मानसिक मंदित,श्रवण बाधित,दृष्टि बाधित व चलन बाधित दिव्यांग 330 बच्चों का पंजीकरण व उपकरणों का मापन किया गया। पंजीकृत बच्चों को उनकी दिव्यांगता से सम्बंधित ट्राई साइकिल,ब्रेल किट,ब्रेल स्टिक,श्रवण यंत्र,रोलेटर,व्हील सीपी चेयर व एम आर किट पंजीकरण के आधार पर आगामी दिनों में प्रदान की जाएगी। जिला समेकित शिक्षा विभाग से प्रमोद गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार,अनूप शुक्ल,रत्नेश कुमार,प्रवीन गुप्ता,पूनम अवस्थी,बबिता गुप्ता व आनंद भारती सहित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।