सीतापुर-सीएचसी सहित तीन निगरानी समितियों का ‘रियलिटी टेस्ट
सीतापुर। हिन्दुस्तान टीम जिले में नोडल अफसर भ्रमण पर हैं। वे जानना चाहती...
सीतापुर। हिन्दुस्तान टीम
जिले में नोडल अफसर भ्रमण पर हैं। वे जानना चाहती हैं कि स्वास्थ्य महकमें की ओर किए जा रहे दावों की जमीनी हकीकत क्या है। सोमवार को इसको लेकर उन्होंने लहरपुर तहसील क्षेत्र पर फोकस किया। लहरपुर तहसील पहुंची और वहां पर समितियों के सदस्यों से गांव में संक्रमण की स्थितियों को जाना। कई अन्य बिन्दुओं पर भी सवाल किए। बाद में लहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर कस्बे के कंटेनमेंट जोन का हाल जाना। यहां से निकलकर नोडल अफसर ने कुलताजपुर गांव में सेहत महकमें की जमीन को खंगाली। बाद में धोंधी पहुंचकर समिति के सदस्यों से भी बातचीत की।
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर के निरीक्षण के दौरान कोविड हेल्पडेस्क, वैक्सीनेशन कक्ष, लेबर रूम व अन्य वार्डों में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाएं देखी। उन्होंने टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाए। संस्थागत प्रसव की स्थिति की भी समीक्षा की। मरीजों का साप्ताहिक विवरण उम्र के साथ दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी के दृष्टिगत रणनीति तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, एसीएमओ डॉ. पीके सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोरोना प्रभावित लोगों की नियमित जांच हो:
नोडल अधिकारी ने नगर पालिका द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन के प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की नियमित जांच कराए जाने एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को कहा। साथ ही स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन के लिए पर्याप्त प्रबंध के लिए निर्देशित किया।
टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश:
नोडल अधिकारी ने तहसील सभागार लहरपुर, प्राथमिक विद्यालय कुल्ताजपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय धोंधी में निगरानी समितियों के सदस्यों से वार्ता की। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। निगरानी समितियों को पल्स ऑक्सीमिटर एवं थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया। राजस्व, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों के साथ संयुक्त बैठक कर बेहतर समन्वय स्थापित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।