वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई परिचर्चा
Sitapur News - प्रधानमंत्री ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ योजना का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। यह योजना देश में एकता और विकास की गति बढ़ाने के लिए है। क्षेत्रीय विधायक आशा...

महमूदाबाद, संवाददाता। देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ राष्ट्रीय वित्तकोष को मजबूत बनाने व देश में विकास की गति और बढ़ाने की सोच को लेकर प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र व संविधान की मजबूती के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करने की योजना बनाई है। एक साथ पूरे देश में एक चरण में लोकसभा व विधानसभा तथा दूसरे चरण पंचायत व निकाय चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव है। यह बातें सीता इंटर कालेज के शास्त्रीय सभागार में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन‘ के समर्थन में आयोजित परिचर्चा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या ने कही। इस मौके पर सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर, प्रमुख प्रतिनिधि रेउसा अवधेश चौहान, चक्र सुदर्शन पांडेय और सुधीर सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।