Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPreparation Meeting for Governor s Visit in Sitapur Officials Directed for Proper Arrangements

सीतापुर-कुपोषित बच्चों के लिये पोषण पोटली, क्षय रोगियों के लिये पोषण किट

Sitapur News - सीतापुर में, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक हुई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हेलीपैड, मार्ग, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 7 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-कुपोषित बच्चों के लिये पोषण पोटली, क्षय रोगियों के लिये पोषण किट

सीतापुर, संवाददाता। राज्यपाल उप्र के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार हेलीपैड व्यवस्था, निर्धारित मार्ग, फ्लीट आदि तैयारियां की जायें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायें तथा इसकी सूचना भी समय से प्रेषित की जाये। स्टाल, प्रमाण-पत्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिये भी तैयारियां पूरी की जायें। कुपोषित बच्चों के लिये पोषण पोटली एवं क्षय रोगियों के लिये पोषण किट वितरण के लिए समुचित प्रबंध सुनिचित किये जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि चयनित विभाग अपनी योजनाओं के स्टाल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करायें। वहीं विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को भी प्रमाण-पत्र वितरित कराये जाने के लिए सूची उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी प्रेषित किये गये आंकड़ों का मिलान अवश्य कर लें, जिससे कि प्रेजेन्टेशन में कोई त्रुटि न रहें। इसके साथ ही प्रेजेन्टेशन में गुणवत्तापूर्ण फोटोग्राफ लगाये जाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसलिये सभी अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से करें। बैठक के दौरान सीडीओ निधि बंसल, सीएमओ डाॅ. सुरेश कुमार, डीडीओ हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें