Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPower Corporation Engineer Escapes Attack During Pole Theft in Biswan

दबंगों ने अवर अभियंता को ट्रैक्टर रौंदने का किया प्रयास

Sitapur News - बिसवां इलाके के ग्राम कम्हरिया खुनखुन में बिजली खंभा चोरी के दौरान पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। अभियंता ने गन्ने के खेत में घुसकर अपनी जान बचाई। अभियंता ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 27 Aug 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

बिजली खंभा चोरी कर ले जाते पीछा करने पर उठाया कदम बिसवां इलाके के ग्राम कम्हरिया खुनखुन

बिसवां संवाददाता। कोतवाली इलाके में दबंगों ने पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। ये दुसाहस हमलावरों ने खंभा चोरी कर लेने के वक्त पीछा करने पर किया। हालांकि उन्होंने गन्ने के खेत में घुसकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पीड़ित ने तीन के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।

कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम कम्हरिया खुनखुन में पानी की टंकी के पास रखे दो ख़म्भे कुछ लोग चोरी से उठाकर ले जा रहे थे। जिस पर पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता आकाश वर्मा ख़म्भे ले जा रहे ट्रैक्टर का पीछा किया तो पता चला सर्वेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार कम्हरिया ले जा रहे थे। तब तक वहां सोनू पुत्र राजकुमार आ गए और लड़ाई करने लगे। पीछ़ा करते देखकर ट्रैक्टर उनकी ओर चला दिया, हालांकि उन्होंने गन्ने के खेत मे घुसकर जान बचाई। ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। अवर अभियंता आकाश वर्मा की तहरीर पर आरोपियों कम्हरिया निवासी सर्वेश, सोनू एवं प्रमोद के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें