दबंगों ने अवर अभियंता को ट्रैक्टर रौंदने का किया प्रयास
Sitapur News - बिसवां इलाके के ग्राम कम्हरिया खुनखुन में बिजली खंभा चोरी के दौरान पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। अभियंता ने गन्ने के खेत में घुसकर अपनी जान बचाई। अभियंता ने तीन...
बिजली खंभा चोरी कर ले जाते पीछा करने पर उठाया कदम बिसवां इलाके के ग्राम कम्हरिया खुनखुन
बिसवां संवाददाता। कोतवाली इलाके में दबंगों ने पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। ये दुसाहस हमलावरों ने खंभा चोरी कर लेने के वक्त पीछा करने पर किया। हालांकि उन्होंने गन्ने के खेत में घुसकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पीड़ित ने तीन के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।
कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम कम्हरिया खुनखुन में पानी की टंकी के पास रखे दो ख़म्भे कुछ लोग चोरी से उठाकर ले जा रहे थे। जिस पर पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता आकाश वर्मा ख़म्भे ले जा रहे ट्रैक्टर का पीछा किया तो पता चला सर्वेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार कम्हरिया ले जा रहे थे। तब तक वहां सोनू पुत्र राजकुमार आ गए और लड़ाई करने लगे। पीछ़ा करते देखकर ट्रैक्टर उनकी ओर चला दिया, हालांकि उन्होंने गन्ने के खेत मे घुसकर जान बचाई। ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखकर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। अवर अभियंता आकाश वर्मा की तहरीर पर आरोपियों कम्हरिया निवासी सर्वेश, सोनू एवं प्रमोद के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।