ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर निकलना दुश्वार, गढ्ढे ही गढ्ढे
मानपुर के बिसवां तहसील क्षेत्र में सड़कें बहुत खराब हैं। कई वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है, जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं। गन्ना विकास परिषद के अधिकारियों का कहना है कि इस साल मरम्मत के लिए बजट नहीं है।...
मानपुर,संवाददाता। बिसवां तहसील क्षेत्र में मानपुर इलाके की सड़कों का हाल खराब है। एक बार सड़क बनी तो उसे देखने के लिए दोबारा कोई नहीं गया। नतीजे में सड़कें उखड़ी हैं। बारिश में कट गई है। एक दो वर्ष नहीं बल्कि कई वर्षों से यही हाल है। कोई पुरसाहाल नहीं। पड़रिया गांव की पेंटेड रोड में गड्ढे या गड्ढे में सड़क है यह पता लगा पाना मुश्किल है। यह सड़क मानपुर संजय गांधी मार्ग से कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया के मोड़ के पास से पड़रिया गांव तक 500 मीटर डामर रोड है। वर्ष 2016/17 में गन्ना विकास परिषद बिसवां के द्वारा पूर्व विधायक रामपाल यादव के प्रयास से बनी थी।इस रोड की हालत इतनी जर्जर है कि निकलने वाले रांहगीर चोटिल हो रहे हैं यह मार्ग सीतापुर बिसवां मार्ग के मानपुर तथा परसेहरा चौराहे से निकलने वाले राहगीरों को कटिया,पड़रिया होकर कमलापुर सिधौली मार्ग से जोड़ता है इतना प्रमुख मार्ग होने के वावजूद यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो रहा है। और इस मार्ग की सुधि लेने वाला कोई नहीं है इस क्षेत्र के मौजूदा सरकार से जुड़े कई लोगों की सक्रियता के बावजूद विकास कार्यों को गति नहीं मिल रही है क्षेत्रीय निवासी रमेशचंद यादव, सुरेन्द्र कुमार, प्रदीप यादव,सुनील कुमार, रामस्वरूप यादव,संतरामयादव, जीतबहादुर भार्गव, बबलू, मोहन मौर्य, गोविंद, रामेसुर यादव,गुड्डू ,धर्मैन्द्र,राधेलाल, संतराम यादव आदि ने मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
मरम्मत के लिए बजट नहीं
इन रास्तों के संबंध में गन्ना विकास परिषद बिसवां के वरिष्ठ गाना विकास निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया इस साल रिपेयर के लिए बजट नहीं बचा है जैसे ही मार्ग मरम्मत का बजट प्राप्त होगा। इन मार्गों की मरम्मत करवाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा वैसे भी यदि बजट संभव हुआ तो शीघ्र ही अवर अभियंता से जांच करा कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।
ककरहा मार्ग बनाने में हो रही खानापूरी
मानपुर क्षेत्र के क्करहा मार्ग पर बीते दिनों हुई बारिश से पूरी तरह धंस गया था। बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। इस पर कार्य तो शुरू हुआ। पर केवल रस्म अदायगी हो रही है। बड़े बड़े गड्ढे मिट्टी से पाटे जा रहे हैं। जो जरा सी बारिश मे फिर मे बह जाएगी और गड्ढे हो जाएंगे। इस मार्ग से जुड़े गांव के रहने वाले राजकुमार, उस्मान,अनुज, संजय आदी के रहने वाले लोगों का कहना है इस मार्ग को डामर सड़क बनाई जाए। ताकि आए दिन सड़क धंसने की समस्या खत्म हो जाए और खैराबाद मानपुर बिसवा को जोड़ने वाले इस मार्ग पर आसानी हो। बिसवा बीडीओ ने कहा डामर से सड़क बनाने का काम पीडब्ल्यूडी करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।