मारपीट में सिपाही की फटी वर्दी, जान बचा भागे
महमूदाबाद में पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला किया। जांच के दौरान, एक दबंग ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और अन्य ने हथियारों के साथ हमला किया। एक आरक्षी को जमीन पर पटक दिया गया, जिससे उसकी वर्दी फट गई।...
महमूदाबाद, संवाददाता। जांच करने गई पुलिस टीम के साथ दबंग ने अभद्रता की। विरोध करने पर हंसिया और भाला आदि के संग दर्जनों परिवारीजनों ने आरक्षियों पर हमला बोल दिया और एक आरक्षी को जमीन पर पटक दिया। मारपीट में उसकी वर्दी भी फट गई। जान बचाकर भागे आरक्षियों को समूह में दबंगों ने जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह आरक्षी जान बचाकर भाग आए। आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने दबंगों पर केस दर्ज लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर के बेहड़ा के अहराज पुत्र खलील ने हरैया के अजीम पुत्र खुर्शीद के खिलाफ शिकायत की थी। इसके जरिए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पर शनिवार की सुबह सदरपुर थाने से आरक्षी महेंद्र कुमार हमराही साथी विपुल के साथ जांच के लिए हरैया गांव गए थे। हरैया गांव में अजीम के घर पहुंचकर टीम ने जांच करते हुए अजीम से पूछताछ शुरू की। आरोप है कि इस बीच अजीम जोर-जोर से चिल्लाते हुए सिपाहियों से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने समझाना शुरू किया तो अजीम, वकील, अंगूर, सुबेर, सज्जन, जावेद, अरशद व चार-पांच अन्य लोग लाठी-डंडा, हंसिया, भाला लेकर आ गए और आरक्षी महेंद्र को जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी वर्दी फट गई। दोनों आरक्षी किसी तरह जान बचाकर भागे तो काफी दूर तक जान से मारने की नियति से दौड़ाया। आरक्षी महेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि आरक्षी की तहरीर पर सात नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने व जान से मारने का प्रयास करने सहित कई अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के साथ केस की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।