Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPolice Route Diversion for Sant Ravidas Jayanti Procession in Sidhauli

आज सिधौली में रहेगा रूट डायवर्जन

Sitapur News - सिधौली में बुधवार को संत रविदास जयंती जुलूस को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन दोपहर एक बजे से लागू होगा। लखनऊ से सीतापुर जाने वाले वाहन महमूदाबाद चौराहे से अलादादपुर तिराहे होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 11 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
आज सिधौली में रहेगा रूट डायवर्जन

सिधौली, संवाददाता। कस्बे में बुधवार को निकलने वाले संत रविदास जयंती जुलूस को लेकर पुलिस विभाग ने रूट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन बुधवार दोपहर एक बजे से लागू होगा। यातायात निरीक्षक दक्षिणी विनोद कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ से सीतापुर जाने वाले वाहन कस्बा सिधौली स्थिति महमूदाबाद चौराहे से अलादादपुर तिराहे से मिश्रिख मार्ग होते हुए कल्ली चौराहे से सीतापुर जाएंगे। सीतापुर से आने वाले बड़े वाहन एवं छोटे वाहन कस्बा कमलापुर से मास्टर बाग होते हुए खमरिया चौराहे से नहर पटरी होते हुए कुमार गड्डी से लालपुर तिराहे से अटरिया होते हुए लखनऊ की तरफ जाएंगे। बिसवां की तरफ से आने वाले वाहनों को उक्त मार्ग से ही लखनऊ जाना होगा। महमूदाबाद से आने वाले वाहनों को लालपुर तिराहे से ही अटरिया होकर लखनऊ जाना पड़ेगा और मिश्रिख से आने वाले वाहनों को बाड़ी चौराहे से मनवा चौराहे होते हुए लखनऊ जाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें