बाइक फिसली, दरोगा और सिपाही घायल
Sitapur News - बिसवां के कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद और आरक्षी योगेश गोस्वामी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों बाइक पर सीतापुर जा रहे थे कि अचानक एक अन्य बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उनका...
बिसवां सीएचसी में चल रहा दोनों का इलाज बिसवां, संवाददाता। कोतवाली बिसवां मे तैनात दरोगा व एक सिपाही सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां मे उनका इलाज किया जा रहा है। कोतवाली बिसवां मे तैनात उप निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद व आरक्षी योगेश गोस्वामी बाइक पर सवार होकर सीतापुर जा रहे थे कि इसी बीच रास्ते मे थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरेरा व लालपुर के बीच अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर फिसल गए। इससे दोनों को मामूली चोट आई हैं। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और दोनों घायलों को सीएचसी बिसवां मे भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि दरोगा व सिपाही मार्ग दुर्घटना मे घायल हुए हैं। सीएचसी बिसवां में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।