सार्वजनिक जमीन पर प्लाटर ने निकाली चकरोड, केस दर्ज
नैमिषारण्य में क्षेत्रीय लेखपाल लक्ष्मीकांत शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। राजू गुप्ता द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर चकरोड...
नैमिषारण्य, संवाददाता। सार्वजनिक जमीन पर रास्ता निकालने को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल लक्ष्मीकांत शुक्ला की तहरीर पर नैमिषारण्य थाना पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई सीतापुर मार्ग पर राजू गुप्ता के द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। अपने प्लाट तक रास्ता बनाने के लिए राजू गुप्ता के ने ग्राम समाज की भूमि पर चकरोड निकाल दिया। इसे लेकर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर सत्यापन किया। रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी तो एसडीएम मिश्रिख से एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। लेखपाल ने थाना नैमिषारण्य में सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें संतरो पत्नी रामफल, सतीश कुमार पुत्र रामफल एवं राजू गुप्ता पुत्र अज्ञात शामिल है।पुलिस के मुताबिक ग्राम ठाकुर नगर परगना औरंगाबाद तहसील मिश्रिख में एक गाटा संख्या ग्राम सभा की भूमि दर्ज है। तीन लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।