Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरPolice File Case Against Three for Illegal Occupation of Public Land in Naimisharanya

सार्वजनिक जमीन पर प्लाटर ने निकाली चकरोड, केस दर्ज

नैमिषारण्य में क्षेत्रीय लेखपाल लक्ष्मीकांत शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। राजू गुप्ता द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर चकरोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 23 Nov 2024 11:45 PM
share Share

नैमिषारण्य, संवाददाता। सार्वजनिक जमीन पर रास्ता निकालने को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल लक्ष्मीकांत शुक्ला की तहरीर पर नैमिषारण्य थाना पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई सीतापुर मार्ग पर राजू गुप्ता के द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। अपने प्लाट तक रास्ता बनाने के लिए राजू गुप्ता के ने ग्राम समाज की भूमि पर चकरोड निकाल दिया। इसे लेकर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर सत्यापन किया। रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी तो एसडीएम मिश्रिख से एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। लेखपाल ने थाना नैमिषारण्य में सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें संतरो पत्नी रामफल, सतीश कुमार पुत्र रामफल एवं राजू गुप्ता पुत्र अज्ञात शामिल है।पुलिस के मुताबिक ग्राम ठाकुर नगर परगना औरंगाबाद तहसील मिश्रिख में एक गाटा संख्या ग्राम सभा की भूमि दर्ज है। तीन लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें