सवा दो महीने बाद जाम व बवाल में केस दर्ज
Sitapur News - महमूदाबाद में दो कांवड़िया किशोरियों की मौत के बाद रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर लगभग नौ घंटे जाम किया गया। पुलिस ने घटना के सवा दो महीने बाद आठ नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। मृतक किशोरियों के...
महमूदाबाद, संवाददाता। मार्ग दुर्घटना में दो कांवड़िया किशोरियों की मौत के बाद करीब नौ घंटे जाम किए गए रेउसा-महमूदाबाद मार्ग जाम करने के मामले में पुलिस ने घटना के सवा दो महीने बाद आठ नामजद समेत 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस कार्रवाई से बाहर रखा है। वायरल वीडियो से पुलिस मार्ग जाम कर उपद्रव करने वालों की पहचान कर रही है। बीते चार अगस्त को रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर जयरामपुर के पास कांवड़ियों को पीछे से एक स्कार्पियों ने रौंद दिया था। दुर्घटना में समनापुर की नेहा पुत्री विनोद की मौत मौके पर जबकि ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सजनी पुत्री राजेश की मौत हो गई थी। जिला मुख्यालय व ट्रामा सेंटर से पांच अगस्त की शाम शव आने के साथ परिजनों को बरगलाकर कुछ लोगों ने दोनों शव रखकर रेउसा-महमूदाबाद जाम कर दिया गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे जाम हुआ मार्ग काफी मान-मनौव्वल के बाद सुबह साढ़े चार बजे नौ घंटे बाद खुल सका था। पुलिस मामले की लगातार विवेचना कर रही थी। सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की तहरीर पर कोतवाली महमूदाबाद में मार्ग जाम कर उपद्रव करने वाले संतोष कुमार, मुज्जू, अंकुल वर्मा, दिनेश, सुनील, दिनेश, कुशमेश समेत 50-60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में मृतक किशोरियों के परिजनों को कार्रवाई से बाहर रखा गया है। सीओ के मुताबिक दुर्घटना में मौत का शिकार हुई किशोरियों के परिवार से सभी को सहानुभूति है किंतु कानून को हांथ लेने, माहौल बिगाड़ने व अराजकता फैलाने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।