केस दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
Sitapur News - महमूदाबाद में एक मंदिर में मूर्तियों से अभद्रता के मामले में पुलिस ने आरोपी शमसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। घटना के दौरान शमसाद ने विरोध करने पर स्थानीय लोगों को धमकी भी दी। पुलिस मामले की...
महमूदाबाद, संवाददाता। मंदिर में मूर्ति से अभद्रता के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर कस्बे में दिनेश गुप्त के घर के सामने देवी मंदिर स्थापित है। आरोप है कि खुरवल के शमसाद पुत्र हदीस ने शनिवार की दोपहर मंदिर के अंदर घुसकर उसमें स्थापित मूर्तियों से अभद्रता की थी। विरोध करने पर शमसाद द्वारा आसपास के लोगों से अभद्रता करते हुए जाने से मारने की धमकी भी दी थी। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में दिनेश की तहरीर पर आरोपी शमसाद के खिलाफ केस दर्जकर उसे गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।