Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरPolice Arrests 17 Suspects in PGI Lucknow Nursing Officer Exam Paper Leak Case

पीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफीसर परीक्षा का सॉल्वर गिरफ्तार

सीतापुर में पीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफीसर परीक्षा पेपर लीक मामले में 25 हजार रुपए के इनामी साल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस इस नेटवर्क की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 11 Nov 2024 02:25 PM
share Share

25 हजार रुपए का था इनामी, एसओजी तालगांव पुलिस टीम ने पकड़ा अब तक इस मामले में 17 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी

सीतापुर,संवाददाता। 18 जुलाई को आयोजित पीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफीसर परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी साल्वर को गिरफ्तार किया है। 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को एसओजी टीम और थाना तालगांव पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। अब तक इस गैंग में शामिल 17 अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

परीक्षा केपी सिंह फार्मेसी कॉलेज में आयोजित हुई थी। उसी दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। पुलिस लखनऊ स्थित एक आईटी कंपनी के अधिकारियों समेत कई को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी थी इस बीच एक आरोपी अरविंद कुमार पुत्र राम औतार निवासी जलालपुर न्योरी थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर हालपता 59, केआरपुरम थाना चकेरी कानपुर नगर को लहरपुर कसरैला मार्ग परसेंडी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के मुताबिक अभियुक्त को उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा(अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 से सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार किया है। अब तक 17 साल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उसका नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें