तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
Sitapur News - लहरपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अरसद नामक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए...
लहरपुर। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, पुलिस ने सामान्य चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडेय व पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात निवासी अरसद को एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ कर्बला मोड़ के निकट बंदी बनाया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।