Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPolice Arrest 2020 Gang Leader and Members with Illegal Weapons in Mahmudabad

महमूदाबाद पुलिस ने 2020 गैंग के सदस्य पुलिस ने दबोचे

Sitapur News - महमूदाबाद में 2020 गैंग का सरगना महेंद्र गौतम उर्फ माही सहित पांच अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध असलहे और अन्य उपकरण बरामद किए। क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ल की अगुवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Sep 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद, संवाददाता। 2020 गैंग का सरगना अपने पांच अन्य साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने एक कार के साथ अवैध असलहे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सरगना समेत 2020 गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ल कोतवाल अनिल सिंह ने के साथ क्षेत्र में दहशत फैलान वाले 2020 गैंग के सदस्यों की फिराक में काफी समय से थे। मुखबिर की सूचना सीओ के निर्देशन में शुक्रवार की रात करीब एक बजे कोतवाल अनिल सिंह, एसआई देवेंद्र त्रिपाठी, शिवम सिंह, एचसीपी राजेंद्र यादव, आरक्षी आशीष कुमार, सुनील मिश्र, संजय यादव के साथ सिधौली मार्ग पर भेथरा माधव स्कूल के सामने स्थित एक बाग में छापा मार दिया। बाग में छह संदिग्ध लोग दिखाई दिए जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से दो आवैध तमंचे, एक चाकू, एक नकब लगाने वाला बेल्चा, एक चाभी का गुच्छा, प्लास व रिंच बरामद हुआ। बाग में खड़ी एक स्विफ्ट कार पुलिस ने बरामद की जिससे उक्त लोग आए थे। पूंछतांछ मे युवकों ने अपने नाम बाराबंकी के बड्डूपुर के हसुवामऊ के महेंद्र गौतम उर्फ माही, पुत्र भीखालाल, बड्डूपुर के ललित वर्मा पुत्र राम लखन, आशीष वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा, लखनऊ बीकेटी के भोलापुरवा के महेश रावत पुत्र पंचम, बरगदी के कुलदीप गौतम पुत्र गुड्डू, मड़ियांव अजीजनगर के समी उर्फ राजा पुत्र अली अहमद बताए। जांच के दौरान पता चला सभी 2020 गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और गैंग का सरगना महेंद्र कुमार उर्फ माही है। सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि माही 2020 गैंग चलाता है और बड्डूपुर, महमूदाबाद समेत अन्य थानाक्षेत्रों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। महेंद्र उर्फ माही पर बड्डूपुर व महमूदाबाद में दो-दो, लखनऊ के गामतीनगर में एक, समी उर्फ राजा पर लखनऊ के बीकेटी में पांच, मड़ियांव व महमूदाबाद में एक-एक, कुलदीप गौतम पर बीकेटी में छह, महमूदाबाद में एक, ललित, आशीष और महेश पर महमूदाबाद में एक-एक मुकदमा दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि इससे पूर्व क्षेत्र में युवाओं को नशे की ओर ढकेल रहे 4152 गैंग के लोगों को जेल भेजकर उनकी कमर ताड़ी जा चुकी है और अब 2020 गैंग का भी सफाया कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें