शराब बरामदगी मामले में पुलिस रडार पर आए रसूखदार
महोली/ सीतापुर। एसटीएफ की धरपकड़ के बाद पुलिस और आबकारी महकमा सक्रिय हो चला...
महोली/ सीतापुर। एसटीएफ की धरपकड़ के बाद पुलिस और आबकारी महकमा सक्रिय हो चला है। ऐसे में कई रसूखदारों की काल डिटेल खंगाली जा रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक बड़ी कार्रवाई का मन बना चुके हैं।
बता दें कि महोली कोतवाली क्षेत्र के रिछाही इलाके में हाईवे पर बन रही नकली शराब की खेप मंगलवार तड़के एसटीएफ लखनऊ ने बरामद की। मौके से धर्मकांटा स्वामी विजय वर्मा सहित कुल पांच आरोपी भी गिरफ्तार किए। इनके पास नकली शराब, स्प्रिट, बोतल, होलोग्राम, रैपर सहित शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। गंभीर प्रकरण में एसटीएफ की ओर से महोली कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया। राज खुलने के बाद पुलिस और आबकारी दोनों महकमें की किरकिरी हुई। हाईवे पर चल रहे गोरखधंधे को लेकर एसपी आरपी सिंह ने मातहतों के पेंच कसे। इसी के बाद पुलिस टीम हरकत में आ गई। कई काल डिटेल खंगाली गई। जानकारों की मानें तो इलाके के कुछ लोगों की काल डिटेल खंगाली गईं तो कुछ रसूखदारों के नाम प्रकाश में आए, इसमें एक शराब कारोबारी भी शामिल है। हाल फिलहाल इलाका पुलिस के सहयोग में जिले की क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम पूरी तरह से लग गई है। उधर महोली महोली पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
आबकारी निरीक्षक बोलीं होगी कार्रवाई
आबकारी निरीक्षक महोली गुंजन का कहना है कि देसी शराब की दुकान के ठेकेदार अशोक कुमार को नोटिस भेजी जा रही है। आवंटित शराब की दुकान को ठेकेदार द्वारा किसी दूसरे को देने का अधिकार नहीं है। ऐसे में किए गए कार्य को लेकर स्पष्टीकरण के साथ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सड़क पर गोरखधंधा और इलाका पुलिस मौन
सड़क पर गोरखधंधा इतना जोरों से चल रहा था कि एसटीएफ को हस्तक्षेप करना पड़ा। कहीं न कहीं शराब तस्करों की मजबूत जड़ों के कारण ही एसटीएफ की कार्रवाई इतनी गुपचुप तरीके से हुई। चौकी से चंद फर्लांग की दूरी हाइवे पर बनने वाली नकली शराब को लेकर इलाका पुलिस की भूमिका हाल फिलहाल आरोपों के घेरे में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।