Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPolice and Revenue Team Clears Illegal Occupation for Proposed Noorpur Police Station Land

नूरपुर पुलिस चौकी जमीन से हटाए गए कब्जे

Sitapur News - महमूदाबाद में रविवार को पुलिस और राजस्व टीम ने नूरपुर पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। दबंगों ने इस भूमि पर गिट्टी, मौरंग व धान की भूसी डाल रखी थी। उच्चाधिकारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 6 Oct 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद, संवाददाता। रविवार को पुलिस व राजस्व टीम ने नूरपुर पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। इस जमीन पर दबंगों ने अवैध तरीके से मौरंग, गिट्टी व धान की भूसी भी डालकर कब्जा कर रखा था। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रेउसा मार्ग पर नूरपुर के निकट पुलिस चौकी के निर्माण के लिये समाजसेवी राजेश सिंह ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, जिलाधिकारी व एसपी से कई बार नूरपुर में पुलिस चौकी बनाने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने जमीन का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजकर जमीन पर खंभे व तार लगवाकर संरक्षित कराया था। एक छोटे कमरे का निर्माण भी शुरू हुआ किंतु धनाभाव में वह निर्माण रूक गया था। चौकी निर्माण के लिए शासन स्तर में आवश्यक धनराशि की मांग की मगर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली। निर्माण रुकने के बाद कस्बे के कुछ लोगों ने भूमि पर गिट्टी, मौरंग व धान की भूसी डालकर कब्जा कर लिया है। कस्बा वासियों ने पुलिस चौकी की भूमि से तत्काल अवैध कब्जा हटवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की थी। रविवार की शाम राजस्व विभाग से लेखपाल पूर्णेंद्र प्रकाश अपनी टीम व कोतवाल अनिल सिंह, नूरपुर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार, एसआई प्रदीप पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच चौकी की भूमि का सीमाकंन कर सीमेंट के खम्भे लगवाने के साथ पौधरोपण कर भूमि को कब्जामुक्त कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें