Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPolice and Revenue Departments Address Public Grievances During Solution Day

कुछ मौके पर निस्तारित तो कुछ में जांच के आदेश

Sitapur News - जिले में महीने के चौथे शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। चार थानों में कुल 43 प्रार्थनापत्र आए, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। महमूदाबाद में नायब तहसीलदार ने पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Dec 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस और राजस्व समेत कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद हिंदुस्तान टीम। जिल में महीने के चौथे शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अलग अलग थानों में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व और पुलिस समेत कई विभागों की शिकायतें आईं। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं, कुछ शिकायतों में जांच किए जाने के आदेश हुए। संदना थाने में 14 शिकायतें आईं, जिसमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया।

43 में 11 का मौके पर निस्तारण

महमूदाबाद। थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को न्याय मिलने की उम्मीदें बढ़ी हैं। महमूदाबाद सर्किल क्षेत्र में सदरपुर, महमूदाबाद, थानगांव व रामपुर मथुरा समेत चार थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 43 प्रार्थनापत्र आए, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। महमूदाबाद में थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव एवं कोतवाल अनिल सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। यहां नौ प्रार्थनापत्र आए, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। नायब तहसीलदार ने पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए हैं। सदरपुर में नायब तहसीलदार दीक्षा शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित थाना समाधान दिवस में सात प्रार्थनापत्र आए, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

छह में जांच के आदेश

लहरपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। आठ शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिए, कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष छह शिकायतों को संबंधित कर्मियों को पारदर्शिता पूर्ण जांच व निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर राजस्व कर्मी एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

चार पुलिस और आठ मामले राजस्व के

हरगांव। थाना प्रांगण मे आयोजित थाना दिवस में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से चार मामले पुलिस व आठ मामले राजस्व से संबंधित थे। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर अन्य के लिए पुलिस एवं राजस्व की टीमें भेज दी गई। इस अवसर पर कानूनगो सुशील कुमार त्रिपाठी, कानूनगो लहरपुर सर्किल राज किशोर पाण्डेय ,थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, एसएसआई योगेश कुमार, एसआई लल्ला गोस्वामी, लेखपाल विवेक पाण्डेय,अहिबरन लाल उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें