Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरPetrol Pump Staff Assaulted by Miscreants in Biswan Case Registered

पेट्रोल पंप पर दबंगों ने कर्मचारियों को पीटा, केस दर्ज

बिसवां के पेट्रोल पंप पर तेल डालने को लेकर विवाद हुआ जिसमें दबंगों ने कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 25 Aug 2024 10:46 PM
share Share

बिसवां, संवाददाता। पेट्रोल पंप पर तेल डलाने आए दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिसवां कोतवाली इलाके के ग्राम भगवानपुर माफी के पास स्थित पार्श्वनाथ पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डालने को लेकर शुरू हुए विवाद में सेल्समैन आदित्य गुप्ता एवं फरीद खां और मैनेजर नरेंद्र दीक्षित को जुबैर, मुस्तकीम, गोलू आदि युवकों ने जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई करने की तस्वीरें पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। बिसवां कोतवाली पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट करके जुबैर, मुस्तकीम एवं गोलू व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की शुरु दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें