Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPatient Allegedly Cheated by Private Hospital for Wrong Surgery in Mahmudabad

अस्पताल पर गलत ऑपरेशन का आरोप, दी तहरीर

Sitapur News - मरीज को झांसा देकर रुपए वसूले गए, पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की महमूदाबाद,

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 9 Dec 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

मरीज को झांसा देकर रुपए वसूले गए, पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की महमूदाबाद, संवाददाता। कस्बे के निजी अस्पताल में गलत आपरेशन कर पैसे ऐंठने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली महमूदाबाद में शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

रामपुर मथुरा के समनपुर माफी के सरवर अली पुत्र दैमल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि पीड़ित के पुत्र मो. अहमद की तबियत खराब होने के कारण 24 नवंबर को इलाज के लिए कस्बे के सिधौली मार्ग स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने आंत में समस्या होने की बात कहकर 15 जमा करवाकर आपरेशन कर दिया गया। दूसरे दिन दवा के नाम पर 8300 रुपए और जमा करवाए गए। उसके बाद हालत नाजुक होने पर 30 नवंबर को हास्पिटल संचालक द्वारा जवाब दे दिया गया। इसके बाद मरीज को लखनऊ के मड़ियांव के डा. रश्मि शर्मा हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आपरेशन के बाद मो. अहमद स्वस्थ हो गया। लखनऊ के डा. रश्मि शर्मा हास्पिटल के चिकित्सकों ने बताया कि जो नस खराब थी उसका महमूदाबाद में आपरेशन ही नहीं किया गया था। एसएसआई अरविंद कटियार ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें