Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरPanchayat building occupied by bullies responsible silence

पंचायत भवन पर दबंगों का कब्जा, जिम्मेदार मौन

महोली। एंटी भू माफिया अभियान के दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। तहसील प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 4 April 2021 10:20 PM
share Share

महोली। एंटी भू माफिया अभियान के दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। तहसील प्रशासन सरकारी भवनों को ही कब्जामुक्त नहीं करा पा रहा है। जकि किसान नेता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए पंचायत भवन को दबंगों से मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई। मामला तहसील इलाके के बड़ागाव से जुड़ा हुआ है।

तहसील महोली की ग्राम पंचायत बड़ागाव बाजार में काफी समय पहले बने पंचायत घर व सरकारी जमीन को दबगों ने कब्जा कर लिया था, जिसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति के महामंत्री नरेश चंद वर्मा ने डीएम सहित प्रमुख सचिव राजस्व व सीएम पोर्टल पर की थी। आरोप है कि साठगांठ होने के कारण काफी समय से कब्जेदार सरकारी भवन पर काबिज हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि फर्जी आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है जबकि कब्जेदारों ने कब्जा नहीं हटाया है। इसकी जांच कराए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम पीपी राठौर का कहना है कि बड़ागांव में कुछ स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया है। शीघ्र ही अन्य अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सरकारी भवन कब्जामुक्त कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें