सीतापुर-अपराधियों के विरुद्ध चला आपरेशन भोंपू
Sitapur News - लहरपुर में कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी राजू कश्यप के खिलाफ ऑपरेशन भोंपू चलाया। पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर राजू कहीं दिखाई दे, तो तुरंत थाने को सूचना दें। राजू कश्यप एक शातिर चोर है...
लहरपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध आपरेशन भोंपू चलाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला पश्चिमी निवासी राजू कश्यप पुत्र राम किशोर कश्यप जो की एक शातिर अपराधी है और फरार चल रहा है। उसको लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन भोंपू के तहत जगह-जगह ऐलान करके लोगों को जागरूक किया गया कि उक्त शातिर अपराधी कहीं पर भी दिखे तो इसकी जानकारी थाना लहरपुर को दें। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि राजू कश्यप एक शातिर चोर व अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। ऑपरेशन भोंपू के तहत लोगों को उक्त शातिर अपराधी के विरुद्ध सूचना के लिए जागरूक कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।