छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बांधीं
Sitapur News - रक्षाबंधन पर्व पर बिसवां कोतवाली परिसर में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। अपराध निरीक्षक उमाकांत शुक्ला ने कहा कि ड्यूटी पर रहते हुए भी बहनों की कमी महसूस नहीं हुई।...
बिसवां संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व पर बिसवां कोतवाली परिसर में बीएनएसडी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, श्रीराम चंपा देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। अपराध निरीक्षक उमाकांत शुक्ला ने कहा कि राखी का त्यौहार तो है पर लगता नही की घर से दूर हूँ। मुझे यहाँ ड्यूटी पर रहकर भी बहनों की कमी महसूस नहीं हुई। कस्बा इंचार्ज अतुल वर्मा, स्वाती चतुर्वेदी, रमेश सिंह, कांस्टेबल न गौरव सिंह, नितिन ढाका, अविनाश,धर्मराज,राम प्रताप, महिला कांस्टेबल नेहा सहित सरस्वती शिशु मंदिर, श्रीराम चंपा देवी इंटर कॉलेज व बीएनएसडी स्कूल की छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।