हिन्द कालेज में दो दिवसीय वर्कशॉप का उद्घाटन हुआ
Sitapur News - हिंद मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अभ्यर्थियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले दिन नर्सों को इंजेक्शन लगाने की तकनीक और बेहतर इलाज के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्रिंसिपल...
अटरिया, संवाददाता। हिंद मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अभ्यर्थियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मरीजों के बेहतर उपचार करने के टिप्स दिए गए। कार्यशाला के पहले दिन नर्सों को मरीजों के बेहतर इलाज के लिए इंजेक्शन लगाने की विभिन्न तकनीक से अवगत कराते हुए उनका हैड ऑन ट्रेनिंग कराई गई। ट्रेंनिंग माड्यूल प्रिंसिपल नरसिंह वर्मा व चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रवि सिन्हा के द्वारा नर्सिंग छात्रों एवं कार्यरत नर्सों को तकनीकी बारीकियां के बारे में बताया गया। इस मौके पर सुग्रीव, दिशा पांडे, पूजा मिश्रा, पवन, दीप्ति सिंह, नीलम, विपिन सहित अन्य नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।