अदेयता बनाने में अब पंचायतों की परिक्रमा
सीतापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामाकंन की तैयारियां जोरों पर हैं। कागजी दस्तावेजों को तैयार...
सीतापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामाकंन की तैयारियां जोरों पर हैं। कागजी दस्तावेजों को तैयार करने में अब प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं। सोमवार को अदेयता बनाने को लेकर पंचायत और अन्य विभागों अधिक भीड़ देखने को मिली।
जिले में 17 अप्रैल से नामाकंन प्रकिया शुरु हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कागजी दस्तावेजों को तैयार करना है, वरना प्रत्याशियों को समस्या हो सकती है। ऐसे में चुनाव संग्राम में उतरे लोग कोई खतरा नहीं लेना चाहते है। ऐसे में अदेयता बनाना लोगों के लिए टेढ़ी खीर हो गया है। सोमवार को जिला पंचायत सहित अन्य विभागों की लोग गणेश परिक्रमा करते नजर आए, काफी संख्या में लोग तहसील सदर के अलावा जिला पंचायत कार्यालय में देखे गए। अदेयता पत्र के सहारे प्रत्याशी ये दिखा सकेंगे कि उन पर विभागीय बकायेदारी नहीं है।
नामांकन पत्रों के लिए रही भीड़
सदस्य के नामाकंन पत्रों सहित सभी विकास खण्डो में प्रधान व बीडीसी तथा सदस्य ग्राम पंचायत के नामाकंन पत्र खरीदने के लिए दिन भर प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अश्वनी तिवारी ने बताया है कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन में किसी भी तरह की समस्या और शिकायतों के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नम्बर-05862-298624 और 05862-245753 है।
जिला पंचायत सदस्य के नामाकंन के लिए कक्ष आवंटित
सदर एसडीएम अमित भट्ट ने बताया कि तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार सदर, हरगांव, खैराबाद, एसडीएम न्यायिक सदर के कक्ष में जिला पंचायत सदस्य के पदों का नामाकंन होगा। उन्होंने बताया कि सभी नामाकंन कक्षों में बैरीकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
19 हजार 941 है जिला पंचायत के बकाएदार
अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका का कहना है कि जिले में जिला पंचायत के बकायेदारों की सूची लंबी है। इसमें 19 हजार 941 लोग बकाएदार हैं। इन पर कुल 4 करोड़ 26 लाख की बकाएदारी है। उन्होने बताया कि जिन लोगों पर जिला पंचायत की बकाएदारी है, अगर वे बकायेदारी नही जमा करेंगे तो वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नही लड़ सकते हैं।
नरेन्द्र बने प्रेक्षक
शासन ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष सचिव रेशम नरेन्द्र सिंह पटेल को प्रेक्षक बनाया है। माना जा रहा है कि वे बुधवार को ही जिले में आकर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगें। हालांकि इनके आने की पुष्टि अधिकृत रूप से किसी ने नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।