हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए जागरूकता अभियान चलेगा
Sitapur News - सीतापुर में 26 जनवरी से हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। इस नीति के तहत पेट्रोल पंप धारकों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना हेलमेट के वाहन चालकों को ईंधन की आपूर्ति न...
सीतापुर, संवाददाता। 26 जनवरी से पेट्रोल पंपों में हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। नो हेलमेट, नो फ्यूल रणनीति लागू किये जाने के लिए बैठक में जनपद में संचालित समस्त पेट्रोल पम्प धारकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल या डीजल की आपूर्ति न किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। एआरटीओ माला बाजपेई ने बताया कि नो हेलमेट, नो फ्यूल व्यवस्था के कियान्वयन हेतु समुचित रूप से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि समस्त रिटेल आउटलेट्स पर 10 सुनहरे नियम अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाएं। सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में रखे जाएं, ताकि किसी विवाद की स्थिति में फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सके। सिख धर्म के अनुयायी उक्त व्यवस्था से मुक्त रहेंगे। नगर मजिस्ट्रेट ने पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वह आगामी पांच दिवस में अपने पेट्रोल पम्प के प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग/बैनर लगायें कि 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो फ्यूल व्यवस्था लागू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।