Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsNew Police Station in Sevta Local Meeting Enhances Community Safety
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
Sitapur News - सेवता कस्बे की निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की। चौकी के बनने से छोटे मामलों का निपटारा स्थान पर ही होगा, जिससे लोगों को रेउसा जाने की...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 16 Jan 2025 11:18 PM
रेउसा। सेवता कस्बे की निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर रेउसा थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने क्षेत्र के लोगों के साथ एक बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस चौकी के बनने से छोटे छोटे मामलो का निपटारा यहीं हो जाया करेगा। इसके लिए लोगों को दस किलोमीटर दूर रेउसा नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही चौकी के बनने से यहां पर समुचित पुलिस बल की हर समय की तैनाती रहेगी। इससे अपराधों में कमी आयेगी। इस मौके पर सेवता प्रधान अनीता गौतम, नसीर अहमद, गोविंद प्रसाद भार्गव,मोबीन,कलीम अहमद,राहुल सिंह,भगवन्त सिंह, अरविन्द यादव,असलम खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।