Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMunicipal Notice Issued for Overdue Rent of Child Development Project Office in Sidhauli

सीडीपीओ कार्यालय पर बकाएदारी को लेकर नोटिस

Sitapur News - सिधौली में नगर पंचायत ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिए 154 माह का बकाया किराया, जो लगभग 15 लाख 66 हजार 180 रुपये है, का नोटिस जारी किया है। सीडीपीओ हेमा शुक्ला ने कहा कि मामले को उच्चाधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 8 Oct 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

सिधौली, संवाददाता। कस्बे में बिसवां रोड पर बनी नगर पंचायत की दुकानों में स्थित बाल विकास परियोजना के कार्यालय के किराए को लेकर नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी की है। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव का कहना है कि कार्यालय के खुलने से लेकर अभी तक 154 माह का किराया बाकी है। जो अब 15 लाख 66 हजार 180 रुपया के करीब है। इसे लेकर एक नोटिस पुष्टाहार गोदाम पर चस्पा की गई है। सीडीपीओ हेमा शुक्ला का कहना है कि विभाग द्वारा किराएनामे के सम्बंध में जमा किए गए प्रपत्र मांग कर मामले को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि मामला निस्तारित किया जा सके। सीडीपीओ हेमा शुक्ला ने कहा कि तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सेवाभाव से कार्यालय खोलने की अनुमति दी गयी थी। नगर पंचायत द्वारा कोई प्रपत्र किराएनामे के सम्बन्ध में अगर दिया जाता है तो उसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें