वार्डों की बुनियादी सुविधाएं जल्द होंगी दुरुस्त
खैराबाद में बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार में एक बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने बुनियादी समस्याओं को उठाया। पालिकाध्यक्ष बेबी गुप्ता ने समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में सड़क, नाली, प्रकाश, सफाई जैसे...
खैराबाद, संवाददाता। बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार में बुलाए गए सदन में सभासदों ने बुनियादी जनसमस्याएं उठाई और सदन को घेरा, हालांकि पालिकाध्यक्ष ने उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बाद में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए विकास प्रस्तावों को मंजूरी भी दी। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता ने की। बोर्ड बैठक में सड़क, नाली निर्माण, प्रकाश, सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की। बैठक में बढ़े ग्रहकर,जलकर आदि मसले पर सभासदों ने सदन को अवगत कराया। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने सभासदों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने कहा कि सभी लोग अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत करवाइये, उनका निस्तारण करवाएंगे। नई नियमावली के अनुसार टैक्स ब्यवस्था लागू की गई है। इसमें सभी अपना सहयोग करें। बैठक में टैक्सी स्टैण्ट एवं पार्किंग शुल्क, विज्ञापन शुल्क व उपविधि सर्व सम्मति से पारित किया। नगर की आधार भूत संरचना, सड़क, नाली, पेयजल, जलनिकासी, साफ-सफाई एवं रोजगार सृजन हेतु चर्चा की गई है, जिसे की नगर चतुर्दिक विकास सम्भव हो सके। अध्यक्ष ने नगर के विकास में सहयोग मांगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।