राम नाम संकीर्तन से जीव का कल्याण संभव
नगर क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी के छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में पंडित मुकुंदेलाल त्रिवेदी ने श्रीराम कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम का नाम लेने से सभी दुःख...
लहरपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी के छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीराम कथा में मानस मर्मज्ञ पंडित मुकुंदेलाल त्रिवेदी ने श्रीराम कथा का सुंदर वर्णन किया। कहा कि, श्रीराम का नाम एक बार लेने से ही सारे दुख नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य सभी आपदाओं से मुक्त हो जाता है। श्री राम नाम सभी संपदाओं को देने वाला और सारे संसार को सुख शांति प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि आप सभी पर भगवान की कृपा है जिसके चलते परम मोक्षदायनी श्री राम कथा का रसपान कर रहे हैं। मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने कलयुग का वर्णन करते हुए कहा कि कलियुग में केवल भगवान श्रीराम कथा का श्रवण करने और श्री राम नाम के संकीर्तन से ही जीव का कल्याण हो सकता है, इसलिए आप सभी श्रद्धालु जन प्रतिदिन भगवान का भजन करे और देव दुर्लभ मानव जीवन को प्रभु के श्री चरणों में लगायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।