मटमैला गैंग की दस्तक से महमूदाबाद में दहशत
Sitapur News - महमूदाबाद में मटमैला गैंग ने दहशत फैलाई है। मकानों पर चिट्ठी चिपकाकर पैसे की मांग की जा रही है। पहले इसे शरारत समझा गया, लेकिन अब पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू की है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही...
महमूदाबाद। बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में मटमैला गैंग की दस्तक दे दी है। बाराबंकी से सटे सीतापुर जनपद के महमूदाबाद इलाके में मटमैला गैंग नाम से मकानों पर चिट्ठी लगाकर दहशत फैलाई जा रही है। इसे लेकर पुलिस भी गंभीर है। पिछले एक सप्ताह में महमूदाबाद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मटमैला गैंग के नाम से पैसे की डिमांड करने वाली चिट्ठी चस्पा मिली। पहले पुलिस इस मामले को शरारत मान रही थी, लेकिन अब अनहोनी से बचने के लिये पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। छब्बन चौहान उर्फ मटमैला के नाम से दहशत फैलाने वाले यह पर्चे सबसे पहले बाराबंकी में सुर्खियों में आए थे। बाराबंकी के कीरतपुर व प्रीतमपुर गांव में किसी ने पर्चे चिपकाए और अवधी भाषा में रकम की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर गांव को मटमैला कर देने की धमकी भी पर्चे भी दी गई थी। बाराबंकी के बाद सीतापुर के महमूदाबाद में यह पर्चे देखे जाने लगे। कोतवाली क्षेत्र के वारिसअली पुरवा में राजकुमार की दुकान पर, भोलेपुरवा में प्रेम के घर पर, कांसा खेरिया में गांव के बाहर एक मकान पर इसी तरह से मटमैला गैंग का नाम बताकर पर्चे चिपके पाये गये। अब्दुल्लापुर में अज्ञात बाइक सवार इसी तरह से पर्चे छोड़कर भाग गये थे। एक दिन पूर्व ही रामपुर कलां थाना क्षेत्र के लौना में हिमांशु के घर के सामने लगे पाइप पर छब्बन चौहान उर्फ मटमैला की चिट्ठी ग्रामीणों को मिली। इस बार भी मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।