अपने सभी कार्यों को प्रथम वरीयता में करें शिक्षक
Sitapur News - खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय लालपुर धरैंचा में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक आयोजित की गई। एआरपी अरविंद कुमार वर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। 24 मार्च से...

खैराबाद, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय लालपुर धरैंचा खैराबाद में संकुल शिक्षक की मार्च माह की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए एआरपी अरविंद कुमार वर्मा कि अब हम सभी एआरपी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास होना चाहिए कि हम अपने सभी कार्यों को प्रथम वरीयता में और संदर्शिका का उपयोग जरूर करते रहें। 24 मार्च से वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हो रही हैं। जिसमें बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर काजिम हुसैन ने कायाकल्प एवं निपुण संबंधी, अपार आईडी, फैमिली आईडी, इको क्लब के गठन मार्च माह का आंकलन सम्बन्धी संपूर्ण जानकारी उपस्थित शिक्षकों से प्राप्त की। इस मौके पर संकुल शिक्षक मोहम्मद यूसुफ, हसन जमाल रिजवी, अर्चना त्रिपाठी, अंजू राजवंशी और प्रधानाध्यापक रमेश चंद सविता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।