सफाई के दावों की खुली पोल, बारिश से सड़कें जलमग्न
Sitapur News - तम्बौर में मानसूनी बारिश ने नगर पंचायत के सफाई इंतजामों की पोल खोल दी। बारिश के कारण मुख्य मार्गों और मोहल्लों में जलभराव हो गया। नागरिकों को लंबे समय से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिशाषी...
तम्बौर, संवाददाता। मानसूनी बारिश ने रविवार को नगर पंचायत के सफाई इंतजामों की कलई खोलकर रख दी। कभी धीमी तो कभी तेज बारिश से नगर में मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्लों की गलियां जलमग्न हो गई। इससे नागरिकों को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। नगर पंचायत तम्बौर के नागरिकों को लंबे समय से बरसात में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से पूर्व नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने नालों की सफाई समय से कराने का दावा किया था। इससे नागरिकों को उम्मीद थी कि शायद इस वर्ष बरसात में अधिक जलभराव नहीं होगा, लेकिन स्थिति जस की तस रही। रविवार की सुबह हुई बरसात से नगर के विभिन्न इलाकों में जलमग्न हो गए। नगर के मुख्तार अनीस रोड, नगर पंचायत रोड, नई बाजार, सहित अधिकांश मोहल्लों में जलभराव हुआ। जिस कारण यहां के लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ीं। नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने नगर में अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया था। रात के समय भी सफाई कराई गई थी। लेकिन बारिश से नगर के वार्डों में जलभरावह ो गया। दरअसल, करीब दो सप्ताह से नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त है जिसके चलते सफाई कार्य में बरती जा रही लापरवाही से जलनिकासी का समुचित इंतजाम न होने से बारिश होने पर जलभराव की समस्या होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।